वरुण गांधी ने जीएसटी पर अपनी सरकार को घेरा:बोले- हम राहत के समय आहत कर रहे, आज से पैक्ड प्रोडक्ट पर लागू होगा जीएसटी

Listen to this article

 

 

लखनऊ। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पैक उत्पादों पर आज से लागू जीएसटी को लेकर अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। वरुण गांधी ने ट्वीट किया कि आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर जीएसटी लागू है। रिकार्डतोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा। वरुण गांधी ने आगे लिखा कि जब ‘राहत’ देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं। दरअसल, आज से देश भर में कुछ जरूरी सामान और सेवाएं महंगे हो रहे हैं। आटा, दही, पनीर, होटल के कमरें और हॉस्पिटल के बेड तक पर त्रस्ञ्ज बढ़ा दिया है। इसको लेकर व्यापारी संगठन से लेकर विपक्ष तक सरकार पर सवाल उठा रहें है।
आज डिब्बा बंद रोजमर्रा सभी चीजें होंगी महंगी
आज से आटा, पनीर और दही जैसे पहले से पैक, लेबल वाले खाद्य पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लागू हो गया है। लिहाजा अब डिब्बा या पैकेटबंद और लेबल वाले मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे महंगे हो गए है। अभी तक कुछ खान-पान की चीजें जीएसटी मुक्त रखी गई थी। अब सिर्फ खुले में बिकने वाले बिना ब्रांड वाले उत्पादों पर ही जीएसटी छूट जारी रहेगी।