लखनऊ। राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच लखनऊ में मुलायम सिंह को आईएसआई एजेंट बताने वाले यशवंत सिन्हा के पुराने बयान की कतरन को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली बार चुप्पी तोड़ी। राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने जा रहे अखिलेश यादव से जब यशवंत सिन्हा के इस पुराने बयान को लेकर शिवपाल सिंह यादव की चि_ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के लिए बीजेपी ऐसी भाषा बोलती आई है।
बीजेपी का चरित्र है कि वो सेकुलर और सोशलिस्ट लड़ाई लडऩे वालों के लिए इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल करती है। इस पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इसका मतलब है कि अखिलेश यादव अपने पिताजी के लिए ऐसी भाषा सुनना पसंद करते हैं। हम मानते हैं कि मुलायम सिंह यादव ने रामभक्तों पर गोली चलवाने का आदेश दिया था लेकिन वे आईएसआई के एजेंट नहीं हो सकते।