कांवड़ यात्रा: स्मार्ट कंट्रोल रूम से होगा यातायात का संचालन

Listen to this article

बस्ती। कांवड़ यात्रा को लेकर एसपी आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान थानेवार की गई तैयारियों की जानकारी ली गई। कावड़ यात्रा के दौरान यातायात को सुगम बनाने के लिए 23/ 24 जुलाई की रात्रि से 26/ 27 जुलाई की रात तक जिले के फोरलेन पर व शहर के भीतर रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा।
बैठक में एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर कांवड़ यात्रा मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। ऐसे में सडक़ मार्ग के किनारे चौड़े स्थानों पर ही पार्किंग स्थल चिह्नित कर आवश्यक तैयारियां समय से पूरी की जाएं। पार्किंग संचालन के लिए संबंधित विभागों से आवश्यक समन्वय स्थापित कर पार्किंग की व्यवस्था सुनियोजित रूप से कर लें। सभी पार्किंग स्थलों पर इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि पार्किंग स्थल में इंट्री व एग्जिट प्वाइंट अलग-अलग हो। एसपी ने कहा कि यात्रा काल के दौरान यातायात का संचालन स्मार्ट कंट्रोल रूम (सीसीटीवी कैमरा एवं वायरलेस सेट) के माध्यम से किया जाएगा। कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत आने वाले यात्रियों के लिए पुलिस से सम्बन्धित चेतावनी व संकेतक बोर्ड इत्यादि को अपने-अपने थाना क्षेत्र में व्यवस्थित रूप से लगवाना सुनिश्चित करें। निर्देश दिया कि यात्रा के दौरान आवश्यक सेवाओं के वाहनों को न रोका जाए और उन्हें शहर में प्रवेश की अनुमति होगी। स्थानीय जनमानस को असुविधा से बचाने के लिए उनके वाहनों के पास बनाकर शहर में प्रवेश की अनुमति देने की कार्ययोजना तैयार कर ली जाए।