बस्ती। अचानक एक कार आग का गोला बन गई। कार से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख वहां भगदड़ मच गई। गैर रिफिलिंग करते समय यह हादसा हुआ। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत बाजार की है। बताया जा रहा है कि अवैध और असुरक्षित ढंग से एलपीजी गैस रिफिलिंग का काम यहां काफी दिनों से चलता है। एक वैन में गैस रिफिलिंग कराई जा रही थी। तभी अचानक आग लग गई और पलक झपकते पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई। इस दौरान आसपास खड़े लोग वहां से भाग गए। आग लगने की सूूूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन थोड़ी ही देर में वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कार में आग लगी देख विक्रमजोत पुलिस चौकी पर तैनात जवान वहां पहुंचे। उन्होंने काफी मशक्कत से आग को काबू में किया। आग की वजह से बगल में स्थित सब्बू गुप्ता की दुकान भी आंशिक रूप से जल गई है।