फर्जीवाड़ा कर नौकरी हथियाने का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

Listen to this article

बस्ती। फर्जीवाड़ा कर बेसिक विभाग के परिषदीय स्कूल में 12 साल तक सहायक अध्यापक की नौकरी करने वाले नटवरलाल को पैकोलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मई 2022 में विभागीय जांच में सच्चाई सामने के बाद आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि महराजगंज जिले के शिक्षक भानुप्रताप यादव के प्रमाण पत्र पर नौकरी हथियाने वाले आरोपी का असली नाम रामगोपाल है। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। आरोपी रामगोपाल के ऊपर एसपी आशीष श्रीवास्तव ने 15000 रुपए का इनाम घोषित कर दिया था।
थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पांडेय ने बताया कि बीईओ गौर ओंकार नाथ वर्मा की तहरीर पर भानुप्रताप यादव सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलालाबाद गौर के खिलाफ कूटरचित शैक्षिक अंकपत्र व प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने के आरोप में आईपीसी 419, 420, 467, 468, 471 के तहत 14 मई 2022 को मुकदमा दर्ज किया गया था।
विवेचना में सामने आया है कि आरोपी का असली नाम रामगोपाल निवासी दौलतपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर है। आरोपी रामगोपाल को टीम ने परसागना तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पैकोलिया, एसआई देवव्रत शर्मा, आरक्षी मनोज कुमार, आशीष चौहान, जीवन सिंह राजपूत शामिल रहे।