इटावा। इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सडक़ किनारे खड़ी बस में डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे डीसीएम के आगे का हिस्सा टूट गया। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को देर रात सडक़ हादसा हो गया। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया। मृतकों में बस का ड्राइवर, कंडक्टर और डीसीएम पर सवार एक व्यक्ति शामिल है। ऊसराहार इलाके में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज तडक़े 3 और 4 बजे के बीच हादसा हुआ। दिल्ली से लखनऊ जा रही बस खराब हो गई थी। उसको चालाक-परिचालक ठीक कर रहे थे। तभी, पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी। फिलहाल, तीनों मरने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।