गोरखपुर। बारिश न होने से परेशान लोग तरह-तरह के टोटके अपनाए जा रहे हैं। बारिश के लिए कहीं लोग हवन पूजन कर रहे है तो इसी के इतर अनोखा तरीका अपनाया। बारिश के लिए कालीबाड़ी मंदिर में पूरे रीति रिवाज के साथ मेंढक-मेंढकी की शादी कराई गई। यहां बतादें कि हिन्दू महासंघ ने आज शहर के कालीबाड़ी मंदिर में मेंढक-मेंढकी की शादी कराई। लोगों ने कहा कि इनकी शादी कराने के बाद खूब बारिश होगा।