विद्युत उपकेन्द्र पर लाइनमैन का शव रख किया प्रदर्शन

Listen to this article

 

देवरिया। जिले के तरकुलवा विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात संविदा लाइनमैन की फाल्ट ठीक करते समय मौत हो गई थी। ग्रामीण मंगलवार की सुबह शव को उपकेंद्र पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर जेई और कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं मान रहे थे। ग्रामीणों ने दोषी कर्मचारी पर हत्या का मुकदमा समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे थे। सूचना पर तरकुलवा पुलिस भी पहुंची लेकिन शव को कब्जे में नहीं ले सकी। वहीं रात से ही 112 गावों की आपूर्ति ठप है। इससे लोगों को गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के सिरवानिया के रहने वाले उमेश यादव (52) पुत्र स्व. गोपी ठेके पर बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर तैनात था। वह मेसर्स ओरिएंट सलूशन प्रा. लि. कंपनी के माध्यम से विभाग में लाइनमैन के पद पर रखा गया था। गोपालपुर में 11 हजार बोल्ट का तार टूट गया। लाइनमैन ने उपकेन्द्र पर तैनात एस एस ओ और जेई से शटडाउन लेकर तार जोडऩे गया था। लाइनमैन पोल पर चढ़ कर तार को जोड़ रहा था। इसी बीच विघुत आपूर्ति बहाल हो गई। जिससे लाइनमैन करंट से झूलस गया। कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल पहुचाया गया, जहां से हालात गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कालेज भेज दिया। जेई और कर्मचारी लाइनमैन को लेकर गोरखपुर मेडिकल कालेज जा रहे थे। इसी बीच उसकी मौत हो गई। ग्रामीण मंगलवार की सुबह शव लेकर उपकेन्द्र पर पहुंचे। जहां शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को दस लाख की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और दोषी कर्मचारी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। इसकी जानकारी होने पर जेई संदीप कुमार, कंपनी के कर्मचारी रामप्रताप सिंह और तरकुलवा के थानेदार टीजे सिंह मौके पर पहुंचे। प्रदर्शन कारियों को समझने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिला। उधर घटना के बाद बिजली कर्मचारी रात आठ बजे आपूर्ति को बंद कर उपकेन्द्र में ताला बंद कर फरार हो गए। पुलिस के लाख कोशिश के बाद भी शव ग्रामीणों ने नहीं सौंपा।