लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा सुबह से लखनऊ में गर्म है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह को लिखी दिनेश खटीक के इस्तीफे की चि_ी वायरल हुई है जिसकी पुष्टि तूफान पत्रिका नहीं करता लेकिन उसमें खटीक की ओर से अपने विभाग के अफसरों पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। दिनेश खटिक ने सवाल उठाया है कि क्या बस कार मिलना ही राज्यमंत्री का अधिकार है इस कथित इस्तीफे में उन्होंने खुद के दलित होने का मुद्दा भी उठाया है। उन्होंने लिखा है कि जलशक्ति विभाग में दलित समाज का राज्य मंत्री होने के कारण उनके किसी भी आदेश पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। न ही उन्हें सूचना दी जाती है कि विभाग में कौन-कौन सी योजनाएं चल रही हैं और उन पर क्या कार्यवाही हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार के अफसर दलितों को अपमान कर रहे हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग को एक मामले को लेकर फोन किया पर उन्होंने बात सुने बगैर फोन काट दिया। वह दलित जाति के मंत्री हैं, इसलिए विभाग में उनके साथ बहुत ज्यादा भेदभाव किया जा रहा है।