लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मंत्री पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि मै दलित और पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से जुड़ा था पर इस सरकार में उन्हीं की उपेक्षा हो रही है। दलितों और पिछड़ों का अपमान हो रहा है। दलित समाज का राज्यमंत्री होने के कारण मेरे किसी आदेश पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है इसलिए मै अपने पद से इस्तीफ दे रहा हूं।
बता दें कि सूबे में तबादले में जमकर हुई गड़बडिय़ों को लेकर कुछ विभागों में खलबली मची है और इस बीच जल शक्ति विभाग में मची खींचतान की बात भी सामने आ रही थी। बताया कि वह विभागीय अफसरों द्वारा उपेक्षा किए जाने से नाराज थे। वरिष्ठ मंत्री के साथ अधिकारों के टकराव की बात भी कही जा रही है।