लखनऊ। योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद की नाराजगी और दिनेश खटीक के इस्तीफे की पेशकश ने विपक्ष को हमला करने का नया मौका दे दिया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है। यही नहीं, यह भी पूछ लिया कि अगली बारी किसकी है। योगी सरकार में जल संसाधन राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने इस्तीफे की पेशकर कर खलबली मचा दी है। सीधे गृहमंत्री अमित शाह को भेजे इस्तीफे में लिखा है कि मैं दलित हूं इसलिए कोई अफसर मेरी बात नहीं सुनता है। फोन काट देता है। मुझे मीटिंग की सूचना तक नहीं दी जाती है। ना ही विभाग में कौन-कौन सी योजनाएं चलाई जा रही हैं तथा क्या कार्रवाई हो रही है, इस बारे में अधिकारी मुझे बताते तक नहीं है। इसी को लेकर अखिलेश ने हमला किया है।
दलित हूं इसलिए कोई अफसर नहीं सुनता: अखिलेश यादव ने एक के बाद एक दो ट्वीट करते हुए लिखा कि जहाँ मंत्री होने का सम्मान तो नहीं परंतु दलित होने का अपमान मिलेज् ऐसी भेदभावपूर्ण भाजपा सरकार से त्यागपत्र देना ही अपने समाज का मान रखने के लिए यथोचित उपाय है। साथ ही लिखा कि कभी-कभी बुलडोजऱ उल्टा भी चलता है।