गोरखपुर। 9वीं का छात्रा ने सुसाइड कर लिया। मां की डांट से नाराज छात्रा ने बीती देर रात कमरे में टुपट्टा से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई। सिकरीगंज के रोहारी की रहने वाली खुशी (18) 9वीं की छात्रा थी। परिवार में मां रंभा देवी, एक छोटी बहन और एक बड़ा भाई है। बड़ा भाई शहर से बाहर काम करता है।
खुशी की चाची ज्योति देवी ने बताया कि खुशी का उसकी मां से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। परिवार के लोगों ने खुशी की एलआइसी करा रखी थी।
जानकारी के मुताबिक बीते शाम खुशी अपनी मां के पास पहुंची और एलआईसी का कागज मांगने लगी। इस पर मां ने उसे कागज देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर मां-बेटी में विवाद हुआ। इस पर मां ने खुशी को डांट दिया। नाराज होकर खुशी अपने कमरे में चली गई। उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद ?कर लिया। कमरे में ही उसने अपने टुपट्टे से पंखे में फंदा लगाया और खुदकुशी कर ली। सुबह जब काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घर से लोगों ने आवाज लगाई। अंदर से काफी देर तक जब कोई हरकत नहीं हुई तो परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया।
अंदर खुशी फंदे से लटकी हुई थी। परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।