पीड़ित परिवार की मदद के लिए हमसे जो भी होगा मैं हमेशा तैयार रहूंगा : प्रदीप शुक्ला
खजनी। तहसील क्षेत्र के टिकरिया नाथ सिंह में मृत सुरेंद्र विश्वकर्मा के पुत्र सचिन कुमार को सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला ने आपदा राहत कोष से शाम साढ़े 4 बजे दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया। साथ में उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ पाठक भी रहे।
उल्लेखनीय है कि टिकारिया नाथ सिंह निवासी भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र विश्वकर्मा की बीते 14 मई 2022 को असमय मौत हो गई थी। क्षेत्रीय विधायक एवं उपजिलाधिकारी ने बुधवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो लाख का सहयोग राशि का चेक प्रदान किया। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार के लिए मुझसे जो भी हो सकेगा वह मैं जरूर करुंगा। इस अवसर पर हल्का लेखपाल नागेंद्र यादव एवं उनवल मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश चौरसिया, राम प्रकाश पांडेय, अनूप सिंह, हरिशंकर तिवारी, रामपाल सिंह, विजय कुमार सिंह, विजय तिवारी, मुरली उपाध्याय समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता तथा ग्राम प्रधान शिवाजी यादव मौजूद रहे।