लखनऊ। प्रदेश में कई घरों में बारिश मौत बनकर बरसी। आकाशीय बिजली गिरने से कई परिवारों में मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली गिरने तथा अतिवृष्टि से प्रदेश में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए संबंधित जिलाधिकारियों को मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की आर्थिक मदद तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने आदेश दिया है कि आपदा से प्रभावित लोगों को सहायता राशि अविलंब प्रदान करते हुए उन्हें हर संभव राहत प्रदान की जाए। इसके अलावा उन्होंने आपदा से घायल हुए लोगों के समुचित
उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से बांदा में चार, फतेहपुर और बलरामपुर में दो, चंदौली, बुलंदशहर, रायबरेली, अमेठी, कौशांबी, सुल्तानपुर तथा चित्रकूट में एक-एक शख्स की मौत हुई है। वहीं अतिवृष्टि से अमेठी में 01 व्यक्ति की मृत्य हुई है। दैवीय आपदा से कुल 16 व्यक्ति घायल हुए हैं। इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने से 5 पशुओं की भी मौत हुई है।