सुलतानपुर/लखनऊ। एंटर करप्शन टीम ने सदर तहसील के नकराही गांव के लेखपाल अशोक सिंह को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम अपने साथ लेखपाल को लेकर चली गई। बताया जा रहा है कि गोसाइगंज थाने में उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि कोतवाली नगर में इस मामले की शिकायत अभी तक नहीं की गई।
यहां बतादें कि अशोक सिंह पर आरोप लगा है कि जमीन की खरीद फरोख्त में इन दिनों वह भू माफिया के संपर्क में था। किसी व्यक्ति से जमीन के संबंध में इनके द्वारा घूस की मांग की गई थी। नहीं देने पर काम नहीं किया जा रहा था। पीडि़त ने इसकी शिकायत पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की। इस पर टीम ने कार्रवाई की। पीडि़त ने लेखपाल को रुपए देने के लिए तहसील सदर के गेट पर बुलाया। इस पर वह बाइक लेकर पहुंचा जैसे ही उसने रुपए लिए मौके पर मौजूद टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।