ट्रक की टक्कर से कंटेनर में घुसी मैजिक, दो की मौत

Listen to this article

 

बस्ती। जिले में फोरलेन पर हर्रैया थाना क्षेत्र के बड़हर खुर्द गांव के सामने देररात एक मैजिक वाहन में पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे मैजिक वाहन आगे चल रहे एक कंटेनर में घुस गई। दुर्घटना में मैजिक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर थाने ले आई।
जानकारी के मुताबिक फोरलेन पर बस्ती से अयोध्या जा रही एक मैजिक हर्रैया क्षेत्र के बड़हर खुर्द गांव के निकट जैसे ही पहुंची उसमें पीछे से एक ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे मैजिक अनियंत्रित होकर आगे चल रही कंटेनर में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भयानक रहा कि मैजिक के परखच्चे उड़ गए। मैजिक में सवार मनन्जय यादव पुत्र कल्लू थाना मडियांव लखनऊ व राजू पुत्र रामधीर सिंह निवासी रायबरेली वाहन में बुरी तरह से फं सकर घायल हो गए जिन्हें पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद निकाला मगर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।