नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। बीते चार दिनों से दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरी नहीं हो सकी है। विपक्ष ने बढ़ती महंगाई और खाद्य सामग्री पर जीएसटी में बढ़ोत्तरी को लेकर सदन में बहस कराने की मांग की। जिसके चलते सदन की कार्यवाही खूब हंगामेदार रही। आज भाजपा के सांसद रविकिशन लोकसभा में जनसंख्या नियत्रंण पर निजी विधेयक पेश करेंगे जिसके बाद सदन के और हंगामेदार होने के आसार है।
बतादें कि सदन की कार्यवाही सुचारु रुप से न चलने के चलते बीते दिन ही पीएम नरेद्र मोदी ने शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की थी।