खजनी बवाल पर एक्शन में एसएसपी,दारोगा और दो सिपाहियों को किया सस्पेड, एसएसबी जवान अरेस्ट

Listen to this article

गोरखपुर। खजनी के मउधर मंगलपुर में छज्जे के निर्माण को लेकर हुए बवाल के मामले में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने रविवार की देर रात करीब दो बजे दारोगा बांके यादव, सिपाही सूरज यादव और मनोज यादव को सस्पेंड कर दिया। तीनों की विभागीय जांच का निर्देश दिया गया है। आरोप है कि पूरे मामले को इन्होंने गंभीरता से नहीं लिया। जिसके वजह से बवाल हुआ साथ ही एसडीएम कोर्ट के आदेश के स्टे आदेश के बाद भी निर्माण चल रहा था। वहीं पुलिस को मौके पर पहुंचने में एक घंटे लग गए थे।
उधर पुलिस ने मुख्य नामजद आरोपी भगवान दास उर्फ मुन्ना को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। मुन्ना एसएसबी में जवान है। वहीं दूसरे आरोपी व उत्तर प्रदेश पुलिस लखनउ में तैनात सिपाही की तलाश में दबिश जारी है। एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को पुलिस विभाग से डिसेबल करने की कार्रवाई भी की जाएगी।