सीएम के ओएसडी पर की अभद्र टिप्पणी:पूर्व नगर पंचायत पति पर दर्ज हुआ केस

Listen to this article

फर्जी शिकायत कर वसूली भी करता है आरोपी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ओएसडी यानि विशेष कार्यकारी अधिकारी बल्लू राय उर्फ उमेश का फेसबुक पर नाम लिखकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत बल्लू राय ने एसएसपी से की। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पिपराइच पुलिस ने आरोपी मुरालीलाल के खिलाफ सूचना प्राद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2020 के धारा 67 तथा भादंसं 1860 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

आरोपी की पत्नी रह चुकी हैं नगर पंचायत अध्यक्ष
जानकारी के अनुसार मुरारीलाल पूर्व अधिवक्ता रहे हैं। इनकी पत्नी अनुपमा देवी नगर पंचायत पिपराइच की पूर्व अध्यक्ष थीं। मुरारीलाल, भ्रष्टाचार मिटाने के नाम पर योगी मोदी मिशन ,श्रीराम सेना आदि का भी गठन कर चुके हैं। यह स्थानीय अस्पतालों , पैथालॉजी सेंटर , सरकारी अधिकारियो, कर्मचारियों, दुकानदारों सहित अन्य लोगों पर भ्रष्टाचार का फर्जी शिकायत कर भी वसूली करते हैं।

रविवार को की थी टिप्पणी
आरोप है कि मुरालीलाल ने रविवार को फेसबुक पर ओएसडी पिपराइच के सिरसिया निवासी बल्लू राय का नाम लिखकर अभद्र टिप्पणी की। जिसके बाद बल्लू राय ने एसएसपी से शिकायत की थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी मुरारीलाल की तलाश कर रही है। पिपराइच थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह नें बताया कि केस दर्ज किया गया हैँ जांच इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी करेंगेँ