हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या: घर से कुछ दूरी पर हुई वारदात, cctv फुटेज खंगाल रही पुलिस

Listen to this article

गोरखपुर। गोरखनाथ इलाके के जामिया नगर,नथमलपुर में सोमवार की दोपहर एक व्यक्ति की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक गोरखनाथ थाने का हिस्ट्रीशीटर था।

पुलिस की तीन टीम आरोपियों की पहचान में जुटी

हत्या के बाद एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने पुलिस की तीन टीमो को लगाया है। तीनो टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। ताकि उसमें मिले फुटेज के आधार पर हत्यारोपियो की पहचान कर गिरफ्तारी की जा सके।

5 लोगो ने की हत्या
पुलिस के अनुसार मृतक मेराजुल हक थाना गोरखनाथ का हिस्ट्रीशीटर है। वह सोमवार दोपहर को किसी काम से घर से बाहर गया था। घर से कुछ दूर पर ही सड़क पर 5 अज्ञात लोगो ने हमला कर दिया। उसे लाठी डंडों से बेराहमी से पीट दिया। जिसके बाद घायल अवस्था मे उसे मेडिकल कालेज ले जाया गया। जंहा मेराजुल की मौत हो गयी। हालांकि परिजनों ने हटवा का कारण नही बताया है। पुलिस घरवालों से किसी पुरानी रंजिश या विवाद के बारे में पता लगा रही है।

इस सम्बंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि 3 टीम जांच और गिरफ्तरी के लिए लगी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

भूमि विवाद में हुई हत्या

गोरखनाथ क्षेत्र के जामियानगर में सोमवार की शाम हुई वारदात

मृतक मेराज अंसारी गोरखनाथ थाने का हिस्ट्रीशीटर था।ग्रीन सिटी में सेंट जोसेफ स्कूल के पास स्थित अपनी भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहा था।सोमवार दोपहर 1:30 बजे अकेले ही प्लाट पर हो रहे निर्माण कार्य को देखने गया था। शाम चार बजे घर लौटते समय जामियानगर में सड़क पर खड़े पांच युवकों ने मेराज की बुलेट को रोककर डंडे से हमला कर दिया।बचने के लिए वह भागा तो दौड़ाकर सिर कूंच दिया।चीख-पुकार सुनकर अासपास के लोग दौड़े तो आरोपित ग्रीन सिटी की तरफ फरार हो गए।

पुलिस का कहना है कि जिस भूमि पर मेराज निर्माण कार्य करा रहा था उसको लेकर विवाद चल रहा था।इसी विवाद में हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।