आलोक ने अकेले ही किया था ट्रिपल मर्डर: आलोक के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट, 3 माह पहले युवती और उसके माता-पिता की हुई थी हत्या, घर नहीं लौटे दोनों भाई

Listen to this article

 

गोरखपुर। खोराबार इलाके के रायगंज में 3 माह पहले यानि 24 अप्रैल 2022 की रात हुआ ट्रिपल मर्डर अकेले आलोक पासवान ने किया था। इस बात की पुष्टि पुलिस की चार्जशीट से हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी आलोक पासवान के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दिया है। चार्जशीट में अन्य लोगों के हत्या में शामिल होने की पुष्टि पुलिस की जांच में विवेचक ने नहीं की है।

पुलिस ने परिजनों के उन आरोपों को खारिज कर दिया है जिसमें उन लोगों का कहना था कि हत्या में कुछ और लोग शामिल रहे होंगे। पुलिस ने चार्जशीट में अन्य लोगों को आरोपों से बरी कर दिया है। उधर परिवार के तीन लोगों की हत्या के बाद सुग्रीव और उसका छोटा भाइ अक्षयलाल अभी तक अपने घर नही लौटे हैं। उन्हें डर सता रहा है कि कहीं उनके साथ भी कोई अनहोनी न हो जाए। लिहाजा दोनों अपना एक साल पहले बना घर छोडक़र बेलीपार के सेंवई बाजार स्थित ननिहाल में रह रहे हैं।

यह हुई थी घटना
खोराबार क्षेत्र के रायगंज निवासी गामा निषाद, उनकी पत्नी संजू (38) और बेटी प्रीति (20) की 24 अप्रैल की रात में आलोक नामक युवक ने बांकी से प्रहार कर हत्या कर दी थी। घटना के वक्त तीनों बंगला चौराहे पर स्थित अपने नए मकान से पैदल ही रायगंज गांव जा रहे थे। तीनों को गामा के भाई की बेटी के मटकोड़वा की रस्म में शामिल होना था। रास्ते में संतकबीरनगर के रहने वाले आलोक ने उनकी बांकी से गला काटकर हत्या कर दी। आलोक का रायगंज में ननिहाल है। यहां आते-जाते वह प्रीति से एकतरफा प्रेम करने लगा था। वह परिवार पर शादी का दबाव बना रहा था। प्रीति के घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। हत्या के बाद आलोक ने खुद को सरेंडर कर दिया था।

सरेंडर के बाद भी भागने की कोशिश की थी
आलोक ने रात में तो सरेंडर कर दिया था। लेकिन जब पुलिस उसे बांकी बरामद करने ले जा रही थी तो उसने इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की थी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मारकर अरेस्ट किया था। तभी से वह जेल में है। जिस तरह से यह घटना हुई इससे यह कयास लगने लगा था कि इसमें और लोग भी शामिल थे। पर पुलिस की जांच आलोक को ही मुख्य आरोपित मान रही थी।

सवाल उठने के बाद बनी थी जांच कमेटी
सवाल उठने के बाद एसपी सिटी और एसपी साउथ के नेतृत्व में एक टीम बनाई थी। टीम ने अपनी जांच में एक ही आरोपित के होने की पुष्टि की। इसके बाद पिछले सप्ताह खोराबार पुलिस ने आरोपित आलोक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। दूसरी तरफ घटना के बाद से ही गामा के दोनों बेटे सुग्रीव और अक्षय इस कदर डर गए हैं कि वह अभी तक न तो बंगला चौराहा स्थित अपने मकान पर आए और न ही रायगंज गांव में ही गए। बड़े भाई सुग्रीव निषाद ने बताया कि उन्हें घर जाने जाने से डर लग रहा है।