गोरखपुर। गोरखपुर में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रामगढ़ताल में जल्द ही डिनर क्रूज भी चलेंगे। रेस्तरां की कमी को देखते हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण यान जीडीए रामगढ़ताल के सामने फूड पाक की योजना को अमली जामा पहनाने जा रही है। जिससे पर्यटक लजीज व्यंजनों का आनंद भी उठा पाएंगे। जीडीए ने इसके लिए रूपरेखा भी तैयार कर ली है। फूड पार्क के लिए एक मॉडल भी तैयार कर लिया गया है।
बनाया जाएगा रूफटॉप रेस्तरां
पूर्वांचल की मिनी जूह चौपाटी कहे जाने वाले रामगढ़ताल में वाटर स्पोट्र्स लोगों को खूब लुभाता है लेकिन यहां लोगों को रेस्तरां की कमी खलती है। रामगढ़ताल के सामने चंपा देवी पार्क के उत्तर में जीडीए 2.35 एकड़ जमीन पर फूड पार्क को डेवलप करेगा। यहां पर लीज पर शॉप उपलब्ध होगी। यहां फूड सेक्टर के बड़े ब्रांड भी अपने आउटलेट खोल सकेंगे। छोटी दुकान से लेकर बड़े रेस्तरां और रूफटॉप रेस्तरां भी यहां पर बनेंगे। इस पार्क के 50 प्रतिशत एरिया में हरियाली होगी। ये फूड पार्क ओपेन मॉल की तर्ज पर बनेगा। यहां पर ओपन थियेटर के साथ ब्रांडेड शोरूम भी होंगे। इसके साथ ही जीडीए 200 कार पार्क करने की सुविधा के लिए 3000 स्क्वायर मीटर की पार्किंग भी बनाएगा।
दुकानों के लिए तय की गई है इतनी जगह
यहां 135 स्क्वायर मीटर में 8 दुकानें, 18 स्क्वायर मीटर में 41 दुकानें, 54 स्क्वायर मीटर की 10 दुकानें, नौ स्क्वायर मीटर की 36 दुकानें होंगी। 577 स्क्वायर मीटर का एक हॉल होगा, जिसमें हर तरह के मांगलिक कार्यक्रम हो सकेंगे। छत पर 2500 स्क्वायर मीटर का रूफटॉप रेस्तरां लोगों को ताल के किनारे लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने मौका देगा। पार्क में मेल-फीमेल वॉशरूम भी होगा।
जीडीए ने योजना पर बताई यह बात
गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर जीडीए की ओर से रामगढ़ताल के सामने फूड पार्क डेवलप किया जा रहा है। रामगढ़ताल अंतरराष्ट्रीय स्तर का टूरिस्ट प्लेस बन गया है। यहां पर हर रोज 10 हजार लोग घूमने के लिए आते हैं। इसके लिए कार्ययोजना तैयार हो गई है, पार्क का मॉडल और डिजाइन तैयार कर लिया गया है। इसमें 15 से 20 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।