देवरिया। जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के नौगांव के रहने वाले रेडीमेड व्यवसाई मनोज कुशवाहा का रहस्य में हालत में अपहरण कर लिया गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई। एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस ने तत्काल बिहार सीमा पर छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस ने दोपहर तक व्यापारी को बिहार के सीवान जिले से बरामद कर लिया।
सर्विलांस से अंतिम लोकेशन ले रही पुलिस
अपहृत व्यवसायी के मोबाइल का अंतिम लोकेशन ट्रेस किया गया। उसके अनुसार पुलिस टीम बिहार की तरफ बढ़ रही है। पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
ऐसे हुआ अपहरण
परिवार के लोगों के अनुसार मनोज सुबह टहलने के लिए निकले थे लेकिन नौ बजे तक घर नहीं पहुंचे। इसके बाद स्वजन ने इसकी सूचना बघौचघाट थाने को दी। मनोज कुशवाहा का मोबाइल बंद है। बिहार बॉर्डर पर पुलिस की टीम लगाई गई है। दो टीम बिहार के लिए निकल चुकी है। बिहार की सीमावर्ती गांव एवं पगडंडी पर चेकिंग की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा बघौचघाट थाने पहुंचकर परिवार के लोगों से मुलाकात की। एसपी शर्मा ने बताया कि परिवार के लोगों ने मनोज कुशवाहा के गायब होने की सूचना दी है अपहरण की आशंका जताई जा रही है पुलिस टीम लगाई गई है उनकी मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया गया है मनोज का मोबाइल इस समय बंद है।
परिजनों ने बताया कि सुबह करीब दस बजे दुकानदार मनोज ने दो बार अपनी माता सुरसती देवी के मोबाइल पर फोन किया था। अपनी माता को बताया कि कुछ लोगों ने मुझे उठा लिया है। कहां रखा है, इसके बारे में मुझे पता नहीं है। पापा से बात कराओ। इसके बाद से मोबाइल स्विच आफ आ रहा है। मौके पर एसपी संकल्प शर्मा ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार मिश्र दुकानदार मनोज के पिता को साथ लेकर बिहार के सिवान की तरफ निकल गए हैं। उनके अलावा एसओजी टीम को लगाया गया है।