गोरखपुर। खजनी इलाके के समय माता मंदिर के पास कंदराई तालाब में बुधवार की दोपहर करीब दो बजे एक युवक ने बुजुर्ग की डूबोकर हत्या कर दी। इतना ही नही वारदात के बाद करीब एक घंटे तक आरोपी युवक वहीं बैठा रहा। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अनिल निषाद को अरेस्ट कर लिया और थाने लाई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खजनी थाना क्षेत्र के खोरठा गांव निवासी 60 वर्षीय मंगरू यादव पास के गांव कंदराई स्थित समय माता मंदिर के पास तालाब के किनारे सोमवार की दोपहर भैंस चराने गए थे। इसी बीच गांव के ही रहने वाले 30 वर्षीय युवक अनिल निषाद वहां पहुुुंचा। वह मंगरू से उलझ गया। इसके बाद युवक मंगरू को तालाब के अंदर ले गया और पहले दांत से काट लिया और उसके बाद पानी में डूबोकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी युवक लाश के पास 1 घंटे बैठे रहा। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कस्टडी में ले लिया। लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक इकरार अहमद ने बताया आरोपी नशे का आदि है और मंदबुद्धि लग रहा है। उसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी, जिससे पता चलेगा कि वह सही में हालत क्या है।
इस संबंध में एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने पानी में डूबोकर मंगरू की हत्या की है। आरोपी को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। हत्या क्यों की गई इसके पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार जिस मंगरू की हत्या हुई है उसके भाई समय माता मंदिर में पुजारी हैं।