गोरखपुर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के छपिया निवासी एक महिला ने अपने पति और उसके दो दोस्तों के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी अनीता पुत्री लालजी यादव की शादी वर्ष 2009 में छपिया गांव में हुई थी। उनका 11 वर्षीय एक बेटा भी है। आपसी मतभेद के कारण पति पत्नी 10 वर्षो से एक दूसरे से अलग रह रहे है। जिनका गोरखपुर दीवानी न्यायालय में मामला चल रहा है। अनीता का आरोप है कि उसके पति सुनील यादव पुत्र केदारनाथ यादव, दोस्त सुशील यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव ग्राम छपिया और कन्हैया यादव पुत्र रामप्रीत यादव ग्राम बरपार बरगाह थाना खजनी उसे धमकी देते हैं और गाली देते हैं। जिसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।