हरपुर बुदहट पुलिस ने 6 बदमाशों पर की गैंगस्टर की कार्रवाई

Listen to this article

गोरखपुर। हरपुर बुदहट पुलिस ने इलाके के छह बदमाशों के खिलाफ बुधवार को गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस ने सभी पर एसएसपी और डीएम के निर्देश पर गैंगेस्टर का केस दर्ज किया है। ये सभी इलाके में गिरोह बनाकर लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
सोनबरसा बाबू चौकी के मुरदेवा चौराहे पर संतकबीरनगर व्यापारी के साथ 26 जनवरी 2022 की रात में बंधक बनाकर डकैती करने वाले गिरोह के 6 बदमाशों के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। पुलिस के अनुसार गैंग लीडर अमन दुबे पुत्र शेषमणि दुबे ग्राम सहुवापार थाना उरुवा है। उसके साथ रविंद्र्र कुमार पुत्र लाले प्रसाद ग्राम सहुवापार थाना उरुवा, शिवम ओझा पुत्र राजनरायन ओझा ग्राम भरथरी थाना उरुवा, मेहताब अली ग्राम यशवंतपुर थाना उरुवा, सुभाष यादव पुत्र दिनेश यादव ग्राम साईं बुजुर्ग थाना उरुवा बाजार,संतोष दूबे पुत्र अवधेश दुबे ग्राम सहुवापार थाना उरुवा पर यह कार्रवाई हुई है। गिरोह के फरार सदस्य गोलू दूबे पुत्र कुलबुल दूबे ग्राम सहुवापार के घर हरपुर बुदहट पुलिस कुर्की की नोटिस चस्पा कर चुकी है। इन सब बदमाशों का अंतरराज्यीय गिरोह है, जो लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देता है।