एसएसपी ने दरोगा और सिपाही को किया सस्पेंड: कुछ दिन पहले चौकी इंचार्ज से हुई थी मारपीट

Listen to this article

गोरखपुर। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बुधवार को तिवारीपुर थाने के सूर्य विहार चौकी पर तैनात दरोगा मायाराम यादव और सिपाही सूर्यभान को सस्पेंड कर दिया। इन पर अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने का आरोप है। इनके खिलाफ एसएसपी ने विभागीय जांच का भी निर्देश दिया है।
दरअसल कुछ दिन पहले मायाराम ने एक खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा था। जिसे वहां के चौकी इंचार्ज शाहिद सिद्दकी ने छोड़ दिया था। इस बात पर ही चौकी के अंदर ही चौकी इंचार्ज से दरोगा की मारपीट हो गई थी। जांच के बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को दो दिन पूर्व ही सस्पेंड किया था। अब मायाराम और सिपाही सूर्यभान की गलती मिलने पर दोनों को सस्पेंड किया गया है।