खजनी बवाल का एक और आरोपी अरेस्ट

Listen to this article

 

गोरखपुर। खजनी पुलिस ने 24 जुलाई को मउधर मंगलपुर में हुए बवाल के तीसरे नामजद आरोपी जयगोविंद को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर बुधवार को मेडिकल कालेज के पास से पकड़ा है। इससे पहले पुलिस घटना के दो मुख्य आरोपियों एसएसबी जवान भगवानदास उर्फ मुन्ना और एक अन्य को पहले ही पकडक़र जेल भिजवा चुकी है। दरअसल छज्जा के निर्माण को लेकर दो पट्टीदार में विवाद हो गया था। जिसमें एक पक्ष के एसएसबी जवान भगवान दास और यूपी पुलिस में लखनउ में तैनात सिपाही प्रदीप ने फायर कर दिया था साथ ही लाठियों से भी हमला किया था। जिसमें दो लोग गोली लगने से तो एक मारपीट में घायल हुआ था। मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था, वहीं पुलिस की लापरवाही भी सामने आई थी। क्योंकि एसडीएम कोर्ट के स्टे के बाद भी निर्माण हो रहा था और पुलिस मौके पर एक घंटे बाद पहुंची थी। जिसके बाद एसएसपी ने दरोगा बांकेलाल और दो सिपाहियों को सस्पेंड किया था।