गोरखपुर। सिकरीगंज पुलिस ने लूट के आरोप में बबलू पुत्र श्रीलाल निवासी सेमउर खानपुर थाना हंसवर जनपद अम्बेडकर को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर बुधवार को ढेबरा तिराहे से पकड़ा। आरोपी वर्तमान में अपने ससुराल कोटिया उर्फ गिरधरपुर थाना सिकरीगंज में रह रहा था और लोगों को झांसा देकर लूट लेता था। मंगलवार को ही उसने एक व्यक्ति से इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसक बाद पुलिस केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।