नोएडा में छात्रा से युवक ने किया रेप, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Listen to this article

गाजियाबाद (उप्र)। आरोपी के खिलाफ सेक्टर 24 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।
नोएडा में स्कूल जा रही एक 13 साल की छात्रा से एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीडि़त किशोरी ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ सेक्टर 24 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। जानकारी के अनुसार सेक्टर 24 थाना क्षेत्र निवासी एक 13 वर्षीय किशोरी बुधवार सुबह साइकिल से सेक्टर-12 स्थित अपने स्कूल जा रही थी। आरोप है कि इस दौरान उनके घर से कुछ दूर रहने वाले एक युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर वेव सिटी के पास जंगल में एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। किशोरी ने घर पहुंच कर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी।