घर के बाहर बैठें दरोगा पुत्र का कार सवारों ने सरेशाम किया अपरहण

Listen to this article

शिफ्ट डिजार से आये चार युवक, जबरन कार में बैठा कर ले गये

इंजीनियरिंग कॉलेज पुलिस का दावा कैम्पियरगंज पुलिस पकड़ के ले गई

बोलें कैम्पियरगंज एसओ मुझें गिरफ्तार के विषय मे नही मालूम

गोरखपुर|कैंट इलाके के इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी क्षेत्र के प्रेमनगर कॉलोनी से बुधवार की सरेशाम करीब 6 बजे एक युवक का कार सवारों ने जबरन अपरहण कर लिया। घटना उस समय हुई जब युवक अपने एक दोस्त के साथ घर के बाहर बैठा हुआ था। युवक के पिता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तत्काल डायल 112 की पीआरबी और चौकी की पुलिस मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई। इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी पुलिस की कहना है कि युवक को कैम्पियरगंज पुलिस एक मारपीट के मामले में लेकर गई है। वही कैम्पियरगंज एसओ के सीयूजी नंबर पर बात करने पर फोन उठाने वाले पुलिस कर्मी ने बताया कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नही है।

जानकारी के अनुसार हरिनाथ मिश्रा महराजगंज के पुलिस लाईन में दरोगा के पद पर तैनात है। उनका मकान कैंट के प्रेमनगर कॉलोनी में है। जहां पर उनकी पत्नी और बच्चे रहते हैं।

 

इनका छोटा बेटा अंकित मिश्रा उम्र (23) कैम्पियरगंज के डिग्री कॉलेज में बीए का छात्र है। बड़े भाई अंकुर मिश्रा ने बताया कि वह शाम के समय घर मे थे अंकित घर के बाहर एक मित्र रोहित के साथ बैठा था तभी शिफ्ट डिजायर कार जिसका नम्बर up 33 bj 3709 है। से चार लोग आये और जबरन कार में बैठाकर लेकर चले गए। हालांकि स्वजन ये नही बता पाए कि किस कारण से युवक का अपहरण हुआ है।
मामले में चौकी प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि पुराने मारपीट के मामले में कैम्पियरगंज पुलिस उसे सादे वर्दी में ले गई है। वही कैम्पियरगंज एसओ के सीयूजी नम्बर पर काल करने पर बताया गया है कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नही है।

 

दूसरी तरफ युवक की मां की कहना है कि कुछ दिन पहले वहां के डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल से मारपीट हुई थी। जिसमे केस दर्द हुआ था। हालांकि थाना पुलिस के प्राइवेट शिफ्ट डिजायर कार पर सादे वर्दी में आकर उठा ले जाने पर सवाल खड़ा किया।
इस सम्बंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि अपरहण की सूचना झूठी है जांच करता दरोगा के अनुसार उसे कैम्पियरगंज पुलिस एक मामले में ले गई हैं।