खिचड़ी बाद गोरखपुर में शुरू होगी सेना की भर्ती

Listen to this article

बनी सहमति, सेना के अफसर प्रशासनिक व पुलिस से तालमेल कर तैयार करेंगे रुपरेखा

सीएम योगी आदित्यनाथ के पहल पर गोरखपुर को भर्ती केंद्र बनाने पर लगी मुहर

गोरखपुर। खिचड़ी बाद गोरखपुर से सेना में भर्ती होगी। बुधवार को हुई बैठक में सेना के एडीजी रिक्रूटमेंट एनएस राजपुरोहित ने गोरखपुर को भर्ती केंद्र बनाए जाने पर मुहर लगा दी। एडीजी ने सेना के अफसर को प्रशासन व पुलिस के साथ मिलकर रुपरेखा तैयार करने को निर्देशित किया गया। अब गोरखपुर-बस्ती मंडल के युवाओं को वाराणसी तक का दौर नहीं लगाना होगा। भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को घर के पास ही प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिल जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर में सेना भर्ती के लिए केंद्र बनाने को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहल की थी। मुख्यमंत्री ने सेना के अफसरों से वार्ता की थी। इसके बाद ही बुधवार को एडीजी रिक्रूटमेंट एनएस राजपुरोहित ने डीएम कृष्णा करूणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई के साथ बैठक कर अपनी सहमति दे दी है। एडीजी ने अफसरों को बताया कि सेना में एक साथ बारह जिलों में भर्ती होती है, जिसकी प्रक्रिया अभी चल रही है। खिचड़ी के बाद होने वाली भर्ती में गोरखपुर केंद्र रहेगा, इसके लिए तैयारी पूरी करनी होगी।

सेना के एडीजी के साथ डीएम-एसएसपी की बैठक जीआरडी में हुई, इसमें भर्ती केंद्र को सहमति मिली है। अब सेना के अफसर के साथ प्रशासन व पुलिस के अफसर तालमेल कर आगे की रुपरेखा तैयार करेंगे। खिचड़ी बाद भर्ती प्रक्रिया गोरखपुर से होने की उम्मीद है।

कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी सिटी