पीएनबी की मेन शाखा में शार्ट सर्किट से लगी आग

Listen to this article

गोरखपुर। कैंट क्षेत्र के बैंक रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य ब्रांच में बीती देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल की चार गाडिय़ों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। बैंक रोड स्थित पीएनबी के मुख्य शाखा में देर रात तकरीबन 12 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। बैंक के अंदर से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम चार गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंची। बैंक के मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर फायरकर्मी अंदर घुसे। इस बीच बैंक मैनेजर समेत अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद सावधानी पूर्वक बैंक में कम पानी का प्रयोग कर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से एसी, कम्प्यूटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल कर नष्ट हो गया। हालांकि बैंक के अंदर रखा कैश एवं आवश्यक दस्तावेज सुरक्षित है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से बैंक में आग लगी थी, आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।