गोरखपुर में पलटी स्कूली बस: बस से स्कूल जा रहे 30 बच्चे सुरक्षित, पुलिस ने चालक को लिया हिरासत में

Listen to this article

गोरखपुर। सहजनवां के भीटी रावत स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल की बस गुरूवार की सुबह गीडा इलाके के गाहासाड़ में अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि बस में सवार सभी 30 बच्चों को पुिलस ने सुरक्षित निकाल लिया। कुछ बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने सभी बच्चों को उनके अभिभावक के साथ घर भेज दिया। एक्सीडेंट की सूचना पर तत्काल एसपी नार्थ और सहजनवां व गीडा की पुलिस मौके पर पहुुंच गई। पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में लिया है।

पुलिस यह जांच कर रही है कि बस किस हालात में पलटी है। स्कूली बस में सभी मानकों को पूरा किया गया था या नही। कहीं बस चालक ड्रिंक तो नहीं किया था। वहीं पुिलस बस के मेटिनेंस आदि के कागजात की भी जांच कर रही है। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि बस से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बस के कागजात को भी चेक किया जा रहा है। जांच के बाद केस दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लोगों के अनुसार बस गाहासाड़ गांव में कुछ बच्चों को लेने जा रही थी। इस दौरान कच्चे सडक़ पर उसका पहिया स्लीप हो गया और बस खेत में पलट गई। आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर एसओ गीडा राहुल कुमार सिंह और सहजनवां एसओ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार कराकर उन्हें घर भेज दिया।

 

बच्चों के जीवन से खेल रहे स्कूल संचालक
गोरखपुर में प्राइवेट स्कूल संचालक बच्चों के जान से खेलने से भी नहीं चूक रहे हैं। तभी तो वे एक तरफ जहां बच्चों के स्कूल आने जाने के लिए स्कूली वाहन के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं लेकिन उनके सुरक्षा पर थोड़ा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। हालत यह है कि धड़ल्ले से स्कूली वाहन बिना फिटनेस के ही चल रहे हैं। आरटीओ विभाग से जून माह में मिले आंकड़े के अनुसार 683 स्कूली वाहनों का फिटनेस समाप्त हो चुका है। आरटीओ विभाग की ओर से इन वाहनों के संचालकों को दो से तीन बार नोटिस भी भेजा जा चुका है। लेकिन फिर भी ये वाहनों का फिटनेस नहीं बनवा रहे हैं। गोरखपुर के पंजीयन अधिकारी श्यामलाल के अनुसार जिले में 2062 वाहन स्कूली वाहनों के रूप में पंजीकृत हैं। इसमें से 683 वाहनों का फिटनेस समाप्त हो चुका है। जिसके लिए उन्हें नोटिस भेजा जा चुका है।

 

393 वाहनों का रजिस्ट्रेशन पहले ही हुआ था सस्पेंड
अधिकारियों के अनुसार 303 स्कूली बस और 90 स्कूली वैन का फिटनेस 30 अप्रैल 2021 से पहले ही समाप्त हो गया। नोटिस के बाद भी फिटनेस नहीं बनवाने पर उनके रजिस्ट्रेशन को सस्पेंड किया गया था। वहीं 201 स्कूली बस और 89 वैन का फिटनेस 30 अप्रैल 2022 को समाप्त हो गया था।

स्कूल बसों के लिए ये हैं सुरक्षा के मानक
बस 15 वर्ष पुरानी न हो
बस में बच्चों की सूची, जन्म, पता व ब्लड ग्रुप लिखा हो
खिड़कियों पर रॉड होना चाहिए
बस का रूट चार्ट लिखा जाए
बस में एक पुरुष और महिला सहायक तैनात हो
चालक व सहायक ड्रेस में हो
बस का रंग गोल्डेन यलो विथ ब्राउन हो
 अग्निशमन यंत्र बाक्स हो
बस पर ऑन ड्यूटी लिखा होना चाहिए
बस के पीछे प्रबंधक व प्रधानाचार्य का नंबर होना चाहिए।