लखनऊ। पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा है। गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, पिछले 8 सालों में 22 करोड़ युवाओं ने केंद्रीय विभागों में नौकरी के लिए आवेदन किया। इनमें से मात्र 7 लाख को रोजगार मिल सका है। संसद में सरकार द्वारा दिए गए आंकड़े बेरोजगारी का आलम बयां कर रहे हैं। जब देश में लगभग एक करोड़ स्वीकृत पद खाली हैं, तब इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है?
वरुण गांधी बीते कुछ महीनों से अपनी ही सरकार की नीतियों के खिलाफ बगावती अंदाज में नजर आ रहे हैं। वरुण समय-समय पर जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए पोस्ट भी शेयर करते रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार और उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।