राष्ट्रपति से मिलकर मांगूंगा माफी, इन पाखंडियों से नहीं: अधीररंजन

Listen to this article

नई दिल्ली। राष्ट्रपनी शब्द कहने के बाद विवादों में फिर से घिरे कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वो राष्ट्रपति से मिलकर ही माफी मांगेंगे। इन पाखंडियों के आगे माफी नहीं मांगेंगे। अधीर रंजन ने अपनी सफाई में कहा कि हिन्दी कम जानने की वजह से गलती हुई।