गोरखपुर। गोला पुलिस ने गुरूवार को वाहन चेकिंग के दौरान तीन लुटेरों को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में तीनों की पहचान पवन निषाद पुत्र रुचि निषाद निवासी चीलवा, निखिल यादव उर्फ भोलू यादव पुत्र पिंटू यादव निवासी पांडेपार और सत्यम यादव पुत्र सदाफल यादव निवासी पांडेपार के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों के पास से लूट का एक मोबाइल फोन, दो हजार नकद और घटना में प्रयोग की गई एक बाइक व तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया।
गोला कोतवाल जयंत कुमार सिंह ने बताया कि सत्यम यादव व गोलू ने इसके पूर्व सोसल मीडिया पर बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया था। जिनकी काफी दिनों से तलाश कि जा रही थी। वहीं पवन निषाद के ऊपर गांव में मारपीट का मुकदमा पहले से चल रहा है।