दरोगा पुत्र अंकित को कैंपियरगंज पुलिस ने भिजवाया जेल: बुधवार की रात घर के बाहर से सादे ड्रेस में पुलिस ने किया था अरेस्ट, घरवालों ने दी थी अपहरण की सूचना

Listen to this article

गोरखपुर। कैंपियरगंज पुलिस ने महराजगंज पुलिस लाइंस में तैनात दरोगा हरिनाथ मिश्रा के बेटे अंकित मिश्रा को गुरूवार की शाम कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। उसके उपर बलवा, मारपीट और सेवन सीएलए का केस दर्ज था। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। बुधवार की रात 6 बजे कैंपियरगंज पुलिस प्राइवेट कार से उसके घर पहुंची और सादे ड्रेस में उसे अरेस्ट कर लिया था।

उधर उसके भाई, दोस्त रोहित और मां ने पुलिस को फोन कर अंकित के अपहरण की सूचना दी थी। दरअसल हरिनाथ मिश्रा महराजगंज में पुलिस लाइंस में दरोगा हैं। उनका परिवार कैंट इलाके के इंजीनियरिंग कालेज चौकी क्षेत्र के प्रेम नगर कालोनी में रहता है। उनका बेटा अंकित कैंपियरगंज स्थित एक कालेज में बीए का छात्र है। वहीं उसने प्रिसिंपल की पिटाई की थी। तभी से उसके खिलाऊ केस दर्ज था। बुधवार की रात अंकित अपने मित्र रोहित के साथ घर के बाहर बैठा था तभी पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया था।