तारा सुतारिया से ज्यादा कातिलाना उनकी बहन पिया

Listen to this article

नई दिल्ली। तारा सुतारिया बॉलीवुड की स्टाइलिश अभिनेत्रियों में इन दिनों मानी जाती हैं। तारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एक विलेन रिटर्न्स को लेकर काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनकी एक बहन है जो खूबसूरती के मामले में बहुतों को टक्कर दे रही हैं। तारा सुतारिया की बहन का नाम पिया सुतारिया है, जो बॉलीवुड से तो दूर हैं, लेकिन खूबसूरत इतनी हैं कि कोई भी डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म ऑफर कर दे। पिया और तारा जुड़वा बहने हैं, लेकिन एक- दूसरे से बिल्कुल अलग दिखती हैं। पिया सुतारिया ट्रेन्ड बैले डांसर हैं। वे डांस स्कूल आईसीएमडी की फॉउंडर और डायरेक्टर है। बैले डांसर होने के अलावा पिया सुतारिया एक फेमस मॉडल भी हैं और ब्यूटी पैजेन्ट की विजेता भी रह चुकी हैं। पिया अक्सर स्टेज परफॉर्मेंस भी देती रहती हैं, जिसकी तस्वीरें वे सोशल मीडिया पर भी शेयर करती हैं। पिया सुतारिया म्यूजिकल थियेटर एक्ट्स भी करती हैं। वो एक ब्लॉगर और परफॉर्मिंग आर्टिस्ट हैं। पिया अब तक कई फेमस लाइफस्टाइल मैग्जीन्स के पेज पर भी नजर आ चुकी हैं।