नशेड़ी ने युवक को मारा चाकू, घायल

Listen to this article

गोरखपुर। चौरीचौरा क्षेत्र के महादेवा मंदिर से पूजा करके शुक्रवार की सुबह सात बजे घर लौट रहे सुदीप जायसवाल (24) पुत्र द्वारिका को भोपा बाजार में एक नशेड़ी ने चाकू मार दिया। चाकू लगने से युवक को गंभीर चोट आई है और पुलिस उसका इलाज करा रही है।
इंस्पेक्टर मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि शहीद स्मारक स्थित न्यू कॉलोनी निवासी सुदीप सुबह 7 बजे महदेवा जंगल स्थित शिव मंदिर से पूजा करके लौट रहा था। भोपा बाजार रेलवे क्रासिंग के पास भोपा बाजार निवासी लालमोहन पुत्र विक्रम गौंड गांजा पीते हुए जा रहा था। नशेड़ी लालमोहन ने सुदीप जायसवाल के मुंह पर धुआं फेंक दिया। जिसका उसने विरोध किया। इसके बाद कहासुनी हुई और झड़प के बीच सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। युवक के कान, कंधा व गर्दन के पास लगी है। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरीचौरा में भर्ती कराया गया है। घायल की स्थिति सामान्य है। मौके से आरोपी फरार है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।