भूमि विवाद में बाप ने बेटे को मारी गोली

Listen to this article

मेरठ। शुक्रवार सुबह जमीन के विवाद में पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटे को गोली मार दी। बेटे ने पिता से जमीन बेचने के लिए मना किया था। इसी को लेकर गुस्से में पिता ने सिर में गोली मार दी। खून से लथपथ युवक कमरे में जाकर छिप गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया है।
परतापुर के भूड़बराल गांव के महकार सिंह के दो बेटे नीरज और प्रदीप उर्फ संजीव हैं। दोनों अपने पिता से अलग रहते हैं। शुक्रवार सुबह महकार सिंह एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ मिलकर गांव के पास अपनी जमीन को नाप रहा था। बेचने की बात कर रहा था। महकार सिंह के छोटे बेटे प्रदीप उर्फ संजीव ने पिता से कहा कि हम अभी जमीन नहीं बेच रहे। इसी को लेकर पिता आक्रोशित हो गया और घर में रखी अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपने छोटे बेटे प्रदीप पर गोली चला दी।