प्रदेश सरकार बनाने जा रही है परशुराम तीर्थ सर्किट

Listen to this article

लखनऊ। सूबे की योगी सरकार परशुराम जन्मस्थली का निर्माण करने जा रही है। योगी सरकार परशुराम तीर्थ सर्किट बनाने जा रही है जिससे छह जनपदों के पांच तीर्थस्थलों को आपस में जोड़ा जाएगा। परशुराम तीर्थ सर्किट का निर्माण पीडब्ल्यूडी करेगा। हिंदुओं की आस्था से जुड़े पांच धामों जिनमें नैमिष धाम, महर्षि दधीचि स्थल मिश्रिख, गोला गोकर्णनाथ, गोमती उद्गम और पूर्णागिरी मां के मंदिर को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा पूर्णागिरी माता के मंदिर से बाबा नीम करौरी धाम और जलालाबाद स्थित परशुराम की जन्मस्थली को जोड़ा जाएगा।