गोरखपुर । महिला की मौत के बाद उसके भाई अजीत गुप्ता ने मृतका के पति विक्रम गुप्ता, कन्हैया, बलराम व सम्भा देवी पत्नी जवाहिर के खिलाफ धारा 498ए, 304बी , 506 व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके मुल्जिमों के गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मामला 15 जून 2022 की थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार की है ।
झंगहा थाना क्षेत्र के बड़ी दुबौली निवासी सविता देवी की शादी वर्ष 2016 में खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार निवासी विक्रम गुप्ता के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ वर्ष तक तो दोनों के बीच सब ठीक ठाक चलता रहा लेकिन उसके बाद मृतिका के समीप की रहने वाली मौसी का आना जाना कुसम्ही बाजार ससुराल होने लगा। आरोप है कि इसी बीच मौसी के उकसाने दहेज की मांग शुरू हो गई। पैसा न मिलने पर पति व परिजनों ने 15 जून 2022 को सविता को बुरी तरह मारेपीटा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी । सूचान पाकर मृतका के घर वाले कुसम्ही बाजार पहुंचे तो देखे कि ससुराल के लोग दाहसंस्कार के लिए तैयारी कर रहे थे। उसी समय मायके के लोग पीआरवी पुलिस को घटना की सूचान दी पुलिस पहुंची तो देखी कि गले पर चोट का निशान है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सविता की गला कसकर मौत की पुष्टि हुई। मामले में मृतिका के परिवारीजन थाने पर लगभग एक माह तक चक्कर लगाते रहे लेकिन पुलिस परिजनों को टालती रही। परिवारीजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले से अवगत कराया अधिकारियों के आदेश के बाद पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच करने में जुटी है ।