स्कूली बच्चों का ठेला खींचते वीडियो हुआ वायरल

Listen to this article

 

गोरखपुर। इलाके के एक स्कूल के बच्चों का कुर्सी लादकर ठेला खिंचते वीडियो शुक्रवार से वायरल हो रहा है।वायरल विडियो में एक बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म में तथा कुछ अन्य बच्चे बिना ड्रेस में ठेले के सहारे कुर्सियां ढुलाई करते दिख रहे हैं । वीडियो में स्कूल का नाम कम्पोजीट विद्यालय शिवपुर क्षेत्र सरदारनगर जनपद गोरखपुर लिखा दिख रहा है।

उक्त मामले में बीएसए गोरखपुर को वायरल विडियो भी भेजा गया और उनका पक्ष जानने का भी प्रयास किया गया लेकिन अभी तक मिडिया के सवालो से बचते दिखे हैं ।
वहीं कम्पोजीट विद्यालय के अध्यापक द्वारा बी एस ए गोरखपुर को एक पत्र लिखकर सफाई पेश किया गया है कि 29 जुलाई को विद्यालय प्रांगण में कोटे के चयन हेतु दो बजे बैठक आयोजित था इस बैठक हेतु डेढ़ बजे ठेले से कुर्सी प्रधान जी मंगवाए थें ठेला प्रांगण में खड़ा था कक्षा चार के तीन छात्र नल पर गए थें पानी पीकर वापस लौटते के बाद ठेले का हैंडिल पकड़कर खेलने लगे ।

 

हालांकि लेटर में लिखी गई बात तथा वायरल विडियो बिल्कुल अलग है।
वायरल विडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बच्चे खेल नही रहे हैं बकायदा कुर्सियों की ढुलाई कर रहे हैं साथ ही साथ पानी पीने जाने का जो जिक्र है लेकिन नल स्कूल प्रांगण में ही है और स्कूल गेट से बाहर से ही ठेले के सहारे कुर्सियां ढुलाई करते बच्चे अन्दर प्रवेश कर रहे हैं

 

आखिर बी एस ए साहब कब बताएंगे कि जिन हाथों में पठन पाठन की सामग्री होनी चाहिए उन मासूम बच्चो से ठेले के सहारे कुर्सियां ढुलवाने का जिम्मेदार कौन है।