बड़हलगंज निवासी पिता पर केस दर्ज कर कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर।कैण्ट पुलिस ने बड़हलगंज के जामा मस्जिद निवासी मो. मुस्तकीम को शनिवार को रेलवे तिराहे से गिरफ्तार किया है। मुस्तकीम ने अपने बेटे मुन्ना उर्फ वसीम का फर्जी कूटरचित स्थानातरण प्रमाणपत्र कोर्ट में प्रस्तुत किया था। जांच में जब फर्जीवाड़ा पकड़ा गया तो पिता के खिलाफ कैंट थाना में केस दर्ज किया गया। उसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी।
इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि बड़हलगंज के जामा मस्जिद निवासी मो. मुस्तकीम के बेटे मुन्ना उर्फ वसीम अहमद के खिलाफ थाना बड़हलगंज में धारा 201,302 के तहत केस दर्ज हुआ था। मुन्ना उर्फ वसीम अहमद को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत किया था। अभियुक्त मो0 मुस्तकीम ने अपने बेटे मुन्ना उर्फ वसीम अहमद का फर्जी एवं कूटरचित स्थानान्तरण प्रमाण पत्र तथा अंक पत्र बनवाकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया था। उसने इस मामले में बयान भी दर्ज कराया था लेकिन सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने शपथपत्र में बयान में स्पष्ट किया कि मुन्ना उर्फ वसीम अहमद नाम का कोई छात्र उनके स्कूल में कभी नहीं पढ़ा है तथा दाखिल मार्कशीट व स्थानान्तरण प्रमाण पत्र फर्जी है। प्रधानाचार्य ने एसआर रजिस्टर के छाया प्रति भी स्वप्रमाणित दाखिल किया है। इससे स्पष्ट है कि छात्र किशोर मुन्ना उर्फ वसीम अहमद पुत्र मुस्तकीम जामा मस्तकीम जामा मस्जिद के पास बड़हलगंज ने कभी भी प्राथमिक विद्यालय सड़ासो दोहरीघाट में नाम लिखाकर नहीं पढा है। इस आधार पर फर्जी/कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत करने के जुर्म में किशोर न्याय बोर्ड के आदेशानुसार मो0 मुस्तकीम के विरुद्ध कैंट थाने में 321/19 धारा- 419,420,467,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने मो0 मुस्तकीम को 30 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।