गोरखपुर । सहजनवां गीडा सेक्टर 15 स्थित एहसान एग्रो उड्स प्रोडक्ट्स फैक्ट्री में देर रात शार्ट सर्किट सेआग लग गई। आग की लपटे काफी ऊपर तक निकल रही थीं। पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से करीब दो के रेस्क्यू के बाद अंदर फंसे मजदूरों को बचाते हुए आग पर काबू पाया गया। आग के कारण लगभग दस से पंद्रह लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।
गीडा सेक्टर 15 स्थित एहसान एग्रो उड्स प्रोडक्ट्स फैक्ट्री में दरवाजा बनाया जाता है। शनिवार रात करीब एक बजे के आसपास फैक्ट्री के चेंबर नम्बर छः में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। चेंबर में प्लाई को गरम किया जाता है, जिससे आग लगते ही लकड़ियां और प्लाई भी धूं धूं कर जलने लगे। आग लगने की सूचना पर बिजली आपूर्ति बंद कर फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। आग से तेज लपटे उठने लगीं, जिससे उसके अंदर काम कर रहे करीब सौ की संख्या में मजदूर अंदर फंसे गए। मजदूरों के अंदर फंसने की जानकारी पर हड़कंप मच गया। सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू कर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया और चेंबर में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। करीब दो घंटे के बाद रात ढ़ाई बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग से करीब दस से पंद्रह लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है
इस संबंध में फैक्ट्री प्रबंधन फैजान अहमद का कहना है कि सौ कर्मचारी अंदर फस गए थे पर उन्हें पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मचारियों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया आग लगने से करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है
इस संबंध में सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह ने कहा कि गीडा, सहजनवां पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर समय रहते काबू पाया गया। किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।