पकड़े गए दो आरोपियों को पुलिस ने जेल भिजवाया, अन्य की तलाश में दबिश
पीछा कर रही थी गोरखपुर पुलिस तो घेराबंदी में मांगी गई थी बस्ती पुलिस की मदद
गोरखपुर। डीआईजी बंगला के पास जेएन अस्पताल पर फायरिंग कर दशहत फैलाने का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सूजर सिंह पुलिस को गुगली देकर फरार हो गया। शनिवार को बस्ती तक पुलिस उसके पीछे लगी रही, लेकिन टोल प्लाजा का बैरियर तोड़कर फरार हो गया। पुलिस को चकमा देकर सामने से ही हिस्ट्रीशीटर निकल गया और पुलिस ताकती रह गई। उधर, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए विशाल सिंह व विनय यादव को रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया।
आरोपी विशाल सिंह हरिहरपुर, बांसगांव का रहने वाला है, जबकि विनय महादेवा, खजनी का निवासी है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह सवा चार बजे के करीब डीआईजी बंगला के पास ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग कर बदमाश फरार हो गए थे। कुछ ही देर में पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली और फिर तलाश में लग गई। पता चला कि हिस्ट्रीशीटर सूरज सिंह, अपने साथी विशाल व विनय के साथ लखनऊ की ओर भाग रहा है। इस सूचना पर कैंट पुलिस ने पीछा शुरू किया तो दूसरी ओर रामगढ़ताल पुलिस को सूचना मिली कि दोनों अलग-अलग गाड़ी से हैं। आपस में तालमेल कर पुलिस पीछे लगी और फिर दो आरोपियों को कार के सवार रामगढ़ताल पुलिस ने दबोच लिया, लेकिन हिस्ट्रीशीटर सूरज सिंह चकमा देकर बैरियर तोड़ते हुए फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए दो आरोपियों को रविवार को जेल भिजवा दिया।