नकली माल बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार

Listen to this article

 

गोरखपुर।बेलीपार थाना क्षेत्र के कटया में किराए के मकान में रह रहे लोगों द्वारा ब्रांडेड कंपनियों की कापी कर नकली माल बनाकर सप्लाई करने के आरोप में मकान मालिक तथा एक किराएदार को स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के जांच अधिकारी की सूचना पर बेलीपार पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पैक माल एवं काफी मात्रा में रैपर, बोतल आदि सामग्री बरामद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटया गांव के पास किराए का मकान लेकर उनवल निवासी नरसिंह हरिजन पुत्र सुक्खू एवं कुछ अन्य लोग हार्पिक, जैस्मिन तेल, गुलाब जल, पतंजलि का डिसवास,डिटाल सोप आदि ब्रांडेड कंपनियों की नकली माल तैयार कर सप्लाई करने की सूचना पर प्राइवेट जांच एजेंसी के अधिकारी जनार्दन कुमार वर्मा, फील्ड अफसर नवीन कुमार की सूचना पर बेलीपार थाने का कार्य देख रहे यस आई सतपाल सिंह , उप निरीक्षक दुर्गेश शुक्ला ने छापेमारी कर मकान मालिक राम अवध एवं नरसिंह हरिजन सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। जबकि उसके अन्य सहयोगी फरार हो गए हैं।