नई दिल्ली। मनी लांड्रिंग मामले में ईडी अधिकारियों ने बीती देर रात शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया है। पात्रा चॉल घोटाले में आरोपी संजय राउत से बुधवार को लंबी पूछताछ की गई थी। इस पूछताछ के बाद रविवात रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी उनके समर्थन में आ गए हैं। अधीर ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा कि संजय राउत, भाजपा की धमकाने वाली राजनीति के आगे झुकने वाले नहीं हैं।
अधीर ने कहा, संजय राउत ने एक ही गुनाह किया है कि वह भाजपा की डराने-धमकाने की राजनीति के आगे झुके नहीं हैं। संजय राउत दृढ़ विश्वास और साहस के व्यक्ति हैं। हम संजय राउत के साथ हैं।