लखनऊ। विधान परिषद सदस्य की दो रिक्त सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा के दोनों प्रत्याशियों ने सोमवार को अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। भाजपा ने धर्मेन्द्र सिंह सैंथवार तथा निर्मला पासवान को प्रत्याशी बनाया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में भाजपा के दोनों प्रत्याशियों ने विधानभवन के सेंट्रल हाल में अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल कर किया। विधान परिषद सदस्य की दो रिक्त सीट पर 11 अगस्त को उप चुनाव होना है। दोनों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत तय है। सपा ने रविवार को अपना एक प्रत्याशी घोषित किया है। सपा ने दो सीट पर एक ही प्रत्याशी घोषित किया है। इसी कारण अब 11 अगस्त को मतदान होगा। विधान परिषद, उपचुनाव में सपा की प्रत्याशी कीर्ति कोल आज दोपहर में विधान भवन में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।